Monday 13 February 2017

श्री सर्व ब्राहमीन महासभा , बीकानेर

 

Do not reveal what you have thought upon doing, but by wise counsel keep it secret, being determined to carry it into execution

NOV

23

खाण्डल विप्रों के 50 गौत्र / ऋषि गोत्र एवं उनका विवरण

खाण्डल विप्रों के 50 गौत्र / ऋषि गोत्र एवं उनका विवरण वर्तमान में खाण्डल विप्र जाति समस्त भारतवर्ष में फैली हुई है, किन्तु उसका प्रारम्भिक निवास स्थान महाभारत काल के बाद का मत्स्य जनपद { लोहागर्ल तीर्थ से पूर्व में } और दशम शतक में स्थापित इक्कीसवीं शदी के प्रारम्भकाल तक का जयपुर राज्य तथा उसके बाद राजस्थान राज्य है| राजस्थान में भी विशेषत: जयपुर राज्य ही खाण्डल विप्र जाति का आवास स्थल है, जो महाभारतकालीन मत्स्य जनपद का एक भाग था| स्कन्द पुराण के चालीसवें अध्याय में खाण्डल विर्प्रों के पचास गोत्रों का क्रमवार उल्लेख इसप्रकार किया गया है| खाण्डल विप्रों के सभी पचास गोत्रों के ऋषि और प्रवर निम्नानुसार है: क्र.सं. गोत्र ऋषि गोत्र गोत्रों का क्रमवार { विवरण } 1. रिणवा गर्ग गोत्र यझनाशक दैत्य पुंगवों से युद्ध कर यझ की रक्षा करने वाला ऋषि रणोद्वाही { रणवाह या रिणवा } नाम से प्रसिद्ध हुआ | इससे आत्मरक्षार्थ शस्त्र गृह्रण करने की ऋषि परम्परा की पुष्टि होती है | 2. गोवला गर्ग गोत्र जो प्रेमपूर्वक धर्मपरायण होकर नित्य गौओँ का पालन करता था और जिसमे गौओँ का बल प्रधान था | वह द्विजों दुआवरा गोबल {गोवला} के नाम से विख्यात हुआ | 3. नवहाल अड़ी-गरस गोत्र जामुन की लकड़ी का नया हल बना कर यझ भूमि को जोतने वाला ब्राह्मण {नवहाल} के नाम से प्रसिद्ध हुआ | 4. डीडवानियाँ अड़ी-गरस गोत्र ड़मरु लेकर पृथ्वी पर विचरण करने वाला ब्राह्मण डिडिमवान {डिडवाणियां} के नाम से विख्यात हुआ | 5. गोरसियाँ अड़ी-गरस गोत्र जो नित्य केवल गोतक्र ( गाय के दूध की छाछ ) पिया करता था | इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार से अन्न नहीं खाता था | वह विप्र अपने व्रत के कारण गोरस {गोरसिया} के नाम से विख्यात हुआ | 6. बील जैमिनी गोत्र सिर, गले और भुजाओं में विल्व की मालाएँ धारण करते हुए विल्व वृक्ष के नीचे बैठने वाला ऋषि विल्व {बील} से प्रसिद्ध हुआ | 7. निटाणियां जैमिनी गोत्र जो ऋषि कुबेर से बहुत सा धन लाकर याचकों में बांटा करता था, वह निधानीय {निटाणिया) के के नाम से विख्यात हुआ | 8. पिपलवा पराशर गोत्र पीपल के पेड़ की जड़ों में बैठ कर, जो पीपल के ही फल खाया करता था, वह प्रियवर पिप्पलवान {पीपलवा} के नाम से प्रसिद्ध हुआ | 9. गोधला पराशर गोत्र जो महामति गोधूलि वेला में भोजन किया करता था, वह इस व्रत को नियमपूर्वक निभाने के कारण गोधूलि {गोधला} के नाम से प्रसिद्ध हुआ | 10. मूछ्वाल पराशर गोत्र जिसका मुख दाढ़ी -मुछों से ढका रहता था, वह ऋषि द्वीपों में श्मश्रुल {मूछ्वाल} के नाम से विख्यात हुआ | 11. सिंहोटा कृष्णात्रेय गोत्र जो बुद्धिमान ऋषि भगवती के प्रसाद से सिंह पर चढ. कर सर्वत्र घुमा करता था, वह विप्र सिंहोटक {सिंहोटिया} के नाम से विख्यात हुआ | 12. गुंजावडा कृष्णात्रेय गोत्र जो विधवानू गुंजो के लता कुंजों को वटवृक्ष पर चढ़ा कर उसके नीचे निवास किया करता था, वह गुन्जावार {गुन्जावड़ा} के नाम से विख्यात हुआ | 13. तिवारी कृष्णात्रेय गोत्र जो तिन द्वार का मकान बना कर उसमें गायत्री का जप करता था, वह इस लोक में त्रिवारी {तिवाड़ी} के नाम से विख्यात हुआ | 14. खडभडा (निठुरा) घ्रतकौशिक गोत्र मनुष्यों के समूह में कठोर वचन बोलने वाला ऋषि निष्ठुर {निठुर अथवा खडभडा} के नाम से विख्यात हुआ | 15. डावस्या घ्रतकौशिक गोत्र जो डाभ बिछा कर सोया करता था, वह दर्भशायी {डाभडा अथवा डावस्या} के नाम से विख्यात हुआ | 16. भूरटिया भरद्वाज गोत्र जो भरूंट घास को बिछा कर सोया करता था, वह धरणीतल पर भूभर्ट {भूरटिया} के नाम से विख्यात हुआ | 17. भाटीवाडा भरद्वाज गोत्र योद्धा का रूप धारण कर निरंतर युद्ध करने वाला पंडित भाटीवानू {भाटीवाडाः} के नाम से पृथ्वी पर विख्यात हुआ | 18. बीलवाल कौशिक गोत्र जो द्विजोत्तम यझ के लिए पके हुए विल्व फल लाया करता था, वह ब्राहमणों में विल्व्वानू {बीलवाल} नाम से विख्यात हुआ| 19. सोड़वा {शिवोवाह} कौशिक गोत्र कंठ में नित्य शिव को धारण करने वाला महामुनि शिवोद्वाही {सोडवा} के नाम से प्रसिद्ध हुआ | 20. दुगोलिया कौशिक गोत्र खगोल का अवलम्बन कर जिसने खगोल नक्षत्रों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया, वह झानियों में श्रेष्ट ऋषि धुगोल {धुगोलिया अथवा दुगोलिया} के नाम से विख्यात हुआ | 21. मंगलहारा गौतम गोत्र मन और वाणी से सबका भला चाहते हुए सबका मंगल करने वाला मंगलाहर {मंगलहारा} के नाम से विख्यात हुआ | 22. टंकहारी गौतम गोत्र जो नित्य चार माशा के ग्रास लेकर भोजन किया करता था, वह महऋषिओं द्वारा {टंकहारी} के नाम से विख्यात हुआ | 23. चोटिया वसिष्ठ गोत्र जिसके शारीर पर बड़ी भारी चोटी पड़ी रहती थी, वह ब्राह्मण पृथ्वी मंडल में चौल {चोटिया} के नाम से प्रसिद्ध हुआ | 24. पराशला (भूवाल) वसिष्ठ गोत्र समिधा संचय के लिए इधर - उधर से प्रयाप्त धन लाने वाला ऋषि, त्रिलोक में पराशल {पराशला} के नाम से विख्यात हुआ | 25. मण्डगिरा संस्कृति गोत्र दंतहीन होने के कारण प्रतिदिन चावलों का मांड पीने वाला द्विजश्रेष्ट पृथ्वी मंडल में मण्डगिल {मण्डगिरा} के नाम से विख्यात हुआ | 26. कुंजावड़ा संस्कृति गोत्र लतागृह में बैठ कर जिसने उत्कृष्ट जप किया, वह ब्रह्मवेत्ता ब्राहमण कूंजवाटू {कुन्जवाड़ा} नाम से विख्यात हुआ | 27. मांठोलिया जमदग्नि गोत्र मठ नमक स्थान में बठ कर जो जगदीश्वर का जप किया करता था, वह ब्राह्मण पृथ्वी पर मठालय {माठोलिया} नाम से विख्यात हुआ | 28. शकुनिया जमदग्नि गोत्र जो मुनि समस्त शकुनों का विचार करता हुआ विचरण करता था, वह इस लोक में शाकुनि {शाकुन्या} के नाम से विख्यात हुआ | 29. बांठोलिया व्याघ्रपद गोत्र यझ वेदी में रंग भरकर गायत्री मंत्र का जप करने वाले को लोग वांठोलिक {वांठोलिया} कहते थे , और वह वांठोलिया के नाम से विख्यात हुआ | 30. घाटवाल व्याघ्रपद गोत्र जो यझवेदी के किनारे बैठ कर सरस्वती का जप किया करता था, वह विप्र सर्वत्र घटूटवान {घाटवाल} के नाम से विख्यात हुआ | 31. व्यवहारी (बोहरा) व्याघ्रपद गोत्र व्यवहारप्रिय जो ऋषि संसार में लें दें का व्यवहार करता था, वह विप्र निरंतर व्यवहारी {बोहरा} के नाम से विख्यात हुआ | 32. बोचीवाल शाण्डिल्य गोत्र यझशाला में धार्मिक उपदेश देने वाला क्रान्तकर्मा धर्मात्मा ऋषि वोचीवानू {बोचीवाल} के नाम से विख्यात हुआ | 33. झुझंनोदिया शाण्डिल्य गोत्र यझ समाप्ति पर जो सस्वर सामवेद का गान करता था, वह झुनझुनाद {झुनझुनोदिया} के नाम से पुकारा जाने लगा | 34. जोशी भरद्वाज गोत्र ज्योतिविर्दो में जो विप्र यझ वेला का मुहूर्त देने वाला था, वह देव विप्र सभाओ में ज्योतिषी {जोशी} के नाम से विख्यात हुआ | 35. प्रवाल (परवाल) भरद्वाज गोत्र प्रवाल ( मूंगा ) के समान गौरवर्ण ऋषि जो प्रवाल से विभूषित ओंर प्रवाल मालाधारी था, वह प्रवाल {परवाल} के नाम से विख्यात हुआ | 36. सोती(क्षेत्रिय), लढानियां कश्यप गोत्र जो बुद्धिमान विप्र छहों अंगों सहित अध्यापन द्वारा ब्राहमणों को झान प्रदान करता था, वह श्रोत्रिय {सोती} नाम से प्रसिद्ध हुआ | 37. वाटणा (सठाणियां) कश्यप गोत्र जो समागत ब्राह्मण को देख कर उसे धन दिया करता था, वह विभाजी {वाटणां} के नाम से विख्यात हुआ | 38. सेवदा मृद्गल गोत्र जो ऋषियो की आज्ञानुसार यझीय धन की रक्षा किया करता था, वह ब्राह्मण पृथ्वी पर सेवधि {सेवदा} के नाम से प्रसिद्ध हुआ | 39. सामरा मृद्गल गोत्र जिस विप्र का लेन देन देवताओं के साथ रहा करता थां, वह स्वर्ग और पृथ्वी मंडल में {सामरा} नाम से विख्यात हुआ | 40. झखनाडिया वृहस्पति गोत्र जो बुद्धिमान ब्राह्मण मछलियों का नृत्य देखकर मन में आनंद का अनुभव करता था, वह झषनाट्य {झ्खानाड़ा} के नाम से प्रसिद्ध हुआ | 41. अजमेरिया वृहस्पति गोत्र अजन्मा ब्रह्म से बुद्धि जगा कर कर्म करने वाला ऋषि सर्वत्र पृथ्वी तल पर अजमेधा {अजमेरिया} के नाम से विख्यात हुआ | 42. वंशीवाल वत्स्य गोत्र जो सब जनों को वश में करके निवास करता था, वह उसी प्रभाव से पृथ्वी पर वशीवान् {वंशीवाल} के नाम से विख्यात हुआ | 43. हूचरिया वत्स्य गोत्र यझशाला में हु -हु नमक गंधर्व को बुला कर गान्धर्व वेद का गान कराने वाला द्विज हूचरा {हूचरिया} के नाम से प्रसिद्ध हुआ | 44. रूंथला कात्यायन गोत्र जो चरुस्थाली को हाथ में लेकर उतम मंत्र जपता हुआ अग्नि में आहुतियाँ दिया करता था, वह चरुस्थाली {रुंथाला} के नाम से प्रसिद्ध हुआ | 45. भूभरा कात्यायन गोत्र पृथ्वी के गड्डों को पाट कर सबको सुख देने वाला द्विज भूभरा {भूभरा} के नाम से विख्यात हुआ | 46. बणासिया अत्री गोत्र वन में निवास करते हुए द्वादश अक्षरात्मक ( ॐ नमो: भगवते वासुदेवाय: ) मंत्र का जाप करने वाला विप्र वनाश्रेय {वनसायिक अथवा वणसिया} के नाम से विख्यात हुआ | 47. वठोठिया अत्री गोत्र जो वृक्ष के निचे अपना नित्यकर्म करने वाला, ब्राह्मणों में वटोधा {वठोठिया} के नाम से विख्यात हुआ | 48. भुढाढरा कौण्डिन्य गोत्र बड़वंटे [ बरगद के फल ] का भोजन करने वाला ऋषि वटाहार नाम से प्रसिद्ध हुआ जो कालान्तर में परिवर्तित होते हुए {बढ़ाढरा} बन गया | 49. काछवाल अगस्त्य गोत्र वेदी के कोने में बैठ कर मंत्रोच्चारणपूर्वक आहुतियाँ देने वाला ऋषिश्रेष्ट कक्षावान् {काछवाल} के नाम से विख्यात हुआ | 50. सुन्दरिया काण्व गोत्र त्रिवली से सुशोभित तोंद [ पेट ] वाला ब्राह्मण पृथ्वी पर सुंदर {सुन्दरिया} के नाम से प्रसिद्ध हुआ | खाण्डल विप्र जाति की वैदिक शाखा माध्यनिदनी है; क्योकि यह सर्वविदित है कि नर्मदा नदी से उत्तर में सर्वत्र माध्यनिदनी शाखा ही प्रचलित है| अत: इतना लिखना ही प्रयाप्त है कि खाण्डल विप्र जाति माध्यनिदनी कि अनुयायिनी है |

Bahgwan shri parshuram द्वारा 23rd November 2013पोस्ट किया गया

  

टिप्पणी जोड़ें

लोड हो रहे हैं

No comments:

Post a Comment